पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। क्रिसमस और नए साल करीब आ गया है। ऐसे में सैलानियो की चाह है कि वे क्रिसमस और न्यूईयर ईव (पूर्व संध्या) जंगल में नैसर्गिंक नजारों और प्रकृति की गोद में सेलिब्रेट करें। इसी क्रम में सैलानियों ने सर्वाधिक सर्च करते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को लाइक किया। आलम यह है कि अब नए साल के पहले हफ्ते तक पीटीआर नो रूम हो गया है। जंगल और यहां के नैसर्गिंक नजारों के बीच वन्यजीवों की दीदार का क्रम यहां लगातार मिलने से सैलानियों की पहली पसंद पीटीआर बनता जा रहा है। अब तक हजारों सैलानियों की आमद पीटीआर में हो चुकी है। बीती सत्रह दिसंबर तक पीटीआर में अब तक 2453 सैलानियों के द्वारा भ्रमण किया जा चुका है। इनमें 11 विदेशी सैलानी शामिल हैं। इनसें पीटीआर को केवल दिसंबर में चार लाख से अधिक इनकम हो चुकी है। जबकि नवंबर माह मे 4172 सैलान...