छपरा, दिसम्बर 25 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। प्रभु यीशु के जन्मदिवस क्रिसमस का पर्व पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरुवार की सुबह से ही शहर के एजी चर्च और जॉर्ज चंद्रा मेमोरियल चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं के साथ जश्न की शुरुआत हुई। ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रभु यीशु के उपदेशों पर चलने और विश्व में शांति और सद्भाव बनाए रखने की कामना की। प्रार्थना के दौरान चर्च की घंटियां गूंजती रहीं। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाइयां दीं और प्रभु यीशु को 'शांति का राजकुमार' बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं रात 12 बजते ही चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां चरम पर पहुंच गईं। लोगों ने कैरोल गीत गाए, बाइबल का पाठ किया और सांता क्लॉज ने बच्चों व भक्तों के ...