अररिया, दिसम्बर 25 -- रानीगंज। एक संवाददाता। क्रिसमस को लेकर रानीगंज के विभिन्न चर्चो को सजाया गया है। देर रात प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर प्रेयर कक्ष में ईसाई समाज के हजारों लोग प्रेयर करेंगे। रानीगंज के बड़हरा रोमन कैथोलिक चर्च, कैथोलिक चर्च, पहुंसरा चर्च, सेंट विलिवर्स चर्च, सेंट स्टीफन कैथोलिक चर्च, सहित कई अन्य चर्चो में सजोसज्जा किया गया है। बुधवार की रात को प्रभु यीशु के जन्म पर रंग बिरंगी मोमबत्ती जलाकर प्रेयर किया गया। इसके बाद गिरजाघरों मेंआकर्षक रोशनी में केक काटकर जश्न मनाया गया। देर रात को मीसा-पूजा के नाम से जाना जाने वाले इस विशेष पूजा प्रार्थना सभा में चर्च के पादरी ने लोगों को दिए प्रभु यीशु के संदेश को बताया। रोमन कैथोलिक चर्च के फादर एलिक्स ने बताया कि प्रभु का मानव शरीर मे जन्म लेकर एक नए युग की शुरुआत किया। प्रभु न...