चाईबासा, दिसम्बर 25 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के चारों चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। रोमन कैथोलिक चर्च, जीएल चर्च, एसपीजी मिशन और डूबी मिशन चर्च में प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश दिए गए। इस दौरान फादर ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम, शांति और भाईचारा का संदेश देता है। सच्चाई और ईमानदारी का पैगाम देता है। उन्होंने प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर फादर अगस्तीन कुल्लू, फादर युजिन एक्का ने सभी समुदाय के लोगों को क्रिसमस के साथ नववर्ष का बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...