पटना, दिसम्बर 24 -- क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार को गंगा में निजी नाव और बोट के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। इस संबंध में बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में डीएम ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा के लिए निजी बोट, नाव का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश 25 दिसंबर, 2025 को पूर्णतः प्रभावी रहेगा। डीएम ने अधिकारियों को इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई करने को कहा है। अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटने तथा भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात प्रबंधन के लिए ...