रांची, दिसम्बर 22 -- रांची। लोवाडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के परिसर में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन बेहद उत्साहपूर्ण और रंगारंग माहौल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप और विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद सह ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण डुंगडुंग उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें क्रिसमस कैरल्स और प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज रहे, जिन्होंने अपनी झोली से बच्चों के बीच उपहार और मिठाइयां बांटीं, जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। अतिथियों ने अपने संबोधन में शांति, प्रेम और भाईचारे का संद...