अररिया, दिसम्बर 25 -- अररिया, हिटी क्रिसमस के मौके पर गुरूवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। अररिया शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ स्थित ट्रिनिटि ए.जी प्रार्थना घर में ट्रिनिटि एजी प्रार्थना सेन्टर के पास्टर सेम शन्मुगम की अगुवाई में प्रात: प्रार्थना की जाएगी। इस प्रार्थना में सभी सम्प्रदाय के दर्जनों लोग शामिल होंगे। इसके बाद पास्टर सेम शन्मुगम ने प्रभु यीशु के संदेश को लोगों के बीच प्रवचन दिया जाएगा। वहीं यीशु के जन्मोत्सव पर फारबिसगंज, कुर्साकांटा, रानीगंज सहित अन्य चर्च व शिक्षण संस्थानों में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर दिनभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। कुर्साकांटा प्रखंड के सिकटिया पंचायत के पगडेरा स्थित ट्रिनिटि एजी प्रार्थना चर्च में लोगों को प्रेम, दया, करुणा, शांति व सेवा भावना का...