एटा, दिसम्बर 25 -- प्रेम और मानवता का संदेश लेकर आए प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव 'क्रिसमस' गुरुवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। भोर की पहली किरण के साथ ही शहर के प्रमुख गिरजाघर प्रार्थना और खुशियों के गीतों से सराबोर हो उठे। मसीह समाज के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोगों ने भी गिरजाघरों में पहुंचकर मोमबत्तियां जलाईं और विश्व शांति की कामना की। गांधी मार्केट स्थित मैगॉव मेमोरियल चर्च में सुबह से ही मसीह समुदाय की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। आकर्षक रोशनी और गुब्बारों से सजे चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के दौरान पादरी अनिल मसी ने पवित्र बाइबिल का पाठ किया। उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यीशु ने दुनिया को प्रेम, क्षमा और मानवता का मार्ग दिखाया है। प्रार्थना के बाद लोगों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगकर मैरी क्रिसमस...