विकासनगर, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस पर्व पर गिरजाघरों और मसीही समाज के घरों में गुरुवार सुबह से ही रौनक रही। मसीही समाज के लोगों ने अलग-अलग गिरजाघरों में पहुंचकर प्रार्थना की। क्रिसमस पर्व पर प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियों के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई। सेंट जेम्स गिरजाघर की ओर से मारटंडेल से शोभायात्रा निकाली गई। माता मरियम, प्रभु यीशु, चरनी में बालक यीशु की झांकी समेत सर्वधर्म समभाव को प्रदर्शित करती झांकियों के साथ शोभायात्रा पहाड़ी गली, मंडी चौक से होते हुए चर्च परिसर में समाप्त हुई। लोगों ने गले लगकर एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई दी। शोभायात्रा में फादर विशाल चरण, फादर एसके सिंह, रॉकी, लेसिली, पंकज पर्सेवेल, ओवेड जॉन, राकेश जॉन, अमन थॉमस, जॉम्स, रिंकू आशीष राणा, मोविन, विक्की, सचिन, सालू सहित बड़ी संख्या में मसीही समाज के ...