मैनपुरी, मई 27 -- एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबॉली लीग की तैयारियां तेज हो गईं हैं। 29 मई को शाम 5 बजे लीग का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री और पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान करेंगे। लीग का समापन 1 जून को रात 8 बजे पुरस्कार वितरण के साथ डीएम अंजनी कुमार सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा करेंगे। मंगलवार को क्रिश्चियन मैदान पर वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया। पोल लगाकर मैदान को समतल कराया जा रहा है। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि मुनीम जी सुपर किंग, जय बाबा क्लब, लॉर्ड कृष्णा एकेडमी, यूएस मेमोरियल योद्धा, पैराडाइज अकादमी, प्रकाश टाइगर्स कुल 6 टीम लीग में प्रतिभाग करेंगी। सभी फ्रेंचाइजी जनपद व अन्य जनपदों से बेहतरीन खिलाड़ियों को बुला रहे हैं। बताया कि विजेता टीम को एसबीआरएल ट्रॉफी व 31 हजार रुपये दिए जाए...