नई दिल्ली, अगस्त 26 -- भारतीय नौसेना में मंगलवार को शामिल हुए दो उन्नत फ्रंटलाइन युद्धपोतों आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि में क्रिटिकल-ग्रेड स्टील का उपयोग किया गया है। इस्पात मंत्रालय के अधीन संचालिल सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की तरफ से बताया गया कि उनके द्वारा दोनों युद्धपोतों के बनाने के लिए करीब 8,000 टन क्रिटिकल-ग्रेड स्टील की आपूर्ति की गई जो रक्षा क्षेत्र के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी को दर्शाती है। बताया गया है कि कंपनी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी के तहत अपने बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से क्रिटिकल ग्रेड की हॉट-रोल्ड शीट और प्लेट्स की आपूर्ति की, जिनका इस्तेमाल आईएनएस उदयगिरी और हिमगिरी को बनाने में किय...