भभुआ, जनवरी 22 -- अंकित की जुझारू पारी से विजन यूथ को मिली जीत, बने प्लेयर ऑफ द मैच महाराणा प्रताप कॉलेज के स्टेडियम में खेल के दौरान अंत तक जमे रहे दर्शक (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। मोहनियां के महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में विजन युथ क्रिकेट क्लब ने भारतीय दीव क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर दिया। मुकाबले में दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक अंत तक खेल देखने के लिए बैठे रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सूर्यदेव ने 41 गेंदों में 54 रन और देवेंद्र मौर्या ने 41 गेंदों में 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलाव...