औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- दाउदनगर के चौरम खेल मैदान पर औरंगाबाद पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस-पब्लिक क्रिकेट लीग के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ अशोक कुमार दास उपस्थित रहे। पहला मैच दाउदनगर थाना की क्रिकेट टीम और हसपुरा थाना की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हसपुरा थाना की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दाउदनगर थाना की टीम ने अंतिम ओवर से पहले ही 95 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मुकाबला ओबरा थाना की क्रिकेट टीम और खुदवां की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा थाना की टीम ने 12 ओवर में चार विकेट खोकर 170 र...