आरा, जनवरी 16 -- आरा, निज प्रतिनिधि । शहर के एचडी जैन कॉलेज के खेल मैदान पर भोजपुर जिला क्रिकेट लीग का मैच बीसीए ग्रीन बनाम न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब खेला गया। इस मैच को बीसीए ने नौ विकेट से जीता। न्यू करमन टोला ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 114 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया । विक्की कुमार के 35 रन के योगदान के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए की टीम ने लक्ष्य को 13 ओवर में हासिल कर लिया। मो फरहान एवं गगन गूंज दोनो ही बल्लेबाजी ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली । इस तरह बीसीए ने यह मैच नौ विकेट से जीत लिया । प्लेयर ऑफ द मैच गगन गूंज रहे। अजय कुमार तिवारी मुनमुन तिवारी एवं सुनीत सिन्हा ने प्लेयर ऑफ द मैच को टी शर्ट दे कर सम्मानित किया। मौके पर अवध कृष्ण शर्मा, अं...