गया, जनवरी 27 -- गजास प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोधगया प्रखंड के लारपुर और मानपुर प्रखंड के सोहैपुर पंचायत की गंजास क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। लीला महतो हाई स्कूल सोहैपुर के खेल मैदान में आयोजित इस फाइनल मुकाबले का उद्घाटन पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने किया। टॉस जीतकर लारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 161 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंजास क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 ओवर में 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गंजास टीम के खिलाड़ी अंशु को मैन ऑफ द मैच और पंकज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। सोहैपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्रवण सिंह सहित अन्य अतिथ...