धनबाद, दिसम्बर 25 -- झरिया। सांसद खेल महोत्सव पर जियलगोरा स्टेडियम में बुधवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मैच बीएनबी रामसन क्लब और शेरसा क्रिकेट एकेडमी बोकारो के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में बीएनबी रामसन क्लब ने चार विकेट से मैच जीत दिया। बीएनबी रामसन क्लब की ओर से धुआंधार 94 रनों की पारी खेलने वाले श्रेष्ठा कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। विजेता व उपविजेता को बीसीसीएल स्तर सी के उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच संजय पांडेय ने पुरस्कृत किया। मौके पर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी बीएच खान, भाजपा जिला मंत्री सह दिशा सदस्य राज किशोर जेना, जिला आईटी प्रभारी शिवांश श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि जीतेंद्र प्रसाद, सुभाशीष रॉय, सोनू कालिन्दी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...