चम्पावत, दिसम्बर 28 -- लोहाघाट। पुलहिंडोला में चल रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ओल्ड स्टार इलेवन ने जाख इलेवन को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। जीआईसी खेल मैदान पुलहिंडोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि यूकेडी के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र पुनेठा रहे। प्रतियोगिता में जाख इलेवन की टीम ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ओल्ड स्टार इलेवन की टीम ने निर्धारित 12ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाख इलेवन की टीम 11ओवर में 81रन बनाकर ढेर हो गई। ओल्ड स्टार इलेवन के पारस वर्मा ने ओवर हैट्रिक के साथ चार विकेट लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर विनय भंडारी, प्रियांशु भंडारी रहे और आंखों देखा हाल अमित धौनी ने सुनाया। इस मौके पर डिकर सिंह भंडारी,भाजपा ग्रामीण मंडल...