अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। डीएस कॉलेज के मैदान पर गुरुवार को वीपीएल सीजन- दो में टीमें भिड़ीं। रोमांचक मुकाबलें में वीपीएल गुप्ता रॉयल व गंगा शिवालिक विजयी हुईं। वीपीएल गुप्ता रॉयल ने चार विकेट पर 137 रन बनाए। टीम से राहुल ने 39 बॉल में सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया। वीपीएल अमित कोल किंग चार विकेट पर 100 रन बनाकर सिमट गई। टीम से राज नंदन ने 22 बॉल पर सर्वाधिक 41 रन बनाए। गुप्ता रॉयल 37 रनों से विजयी घोषित हुई। प्लेयर ऑफ द मैच राहुल चुने गए। दूसरा मैच वीपीएल गंगा शिवालिक व वीपीएल बोनांजा टायकून के बीच हुआ। गंगा शिवालिक ने छह विकेट पर 122 रन बनाए। जबकि, बोनांजा टायकून की टीम चार विकेट पर 99 रन बनाकर सिमट गई। गंगा शिवालिक 23 रन से विजयी घोषित हुई। वार्ष्णेय युवा संगठन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...