बलिया, अगस्त 31 -- बलिया, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में संडे ऑन फिटनेस साइक्लिंग और जनपद स्तरीय अंडर 14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह सवा सात बजे नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा और टीएसआई समद खान ने संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर, कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा कलक्ट्रेट होते हुए स्टेडियम में पहुंची जहां पर समापन किया गया। एक दिवसीय अंडर 14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मुकाबला स्टेडियम 'ए व स्टेडियम रेड के बीच खेला गया। स्टेडियम रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 2...