गढ़वा, सितम्बर 8 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अंबाखोरिया मैदान में रविवार को एक रोचक और मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उसमें धुरकी पुलिस और मीडिया की टीम आमने-सामने थी। मैच का उद्देश्य पुलिस और पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध को और मजबूत करना था। खेल की शुरुआत टॉस के साथ हुई। उसमें पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस टीम ने निर्धारित 12 ओवर में खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर कुल 97 रन बनाए। पुलिस की ओर से बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया। पत्रकारों की गेंदबाजी और फील्डिंग ने उन्हें ज्यादा स्कोर बनाने से रोक दिया। जवाब में पत्रकारों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया। पत्रकारों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए खेल को एकतरफा ...