बांका, दिसम्बर 28 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हड़हार पंचायत के बैरीसाल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मैच खेले गए।जिनमें ककवारा और छोटू इलेवन छाताकुरुम की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहला मैच ककवारा एवं छोटू 11 छाताकुरूम टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर ककवारा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी छाताकुरूम की टीम पारी में 12 ओवर में 114 रन ही बना सकी। ककवारा की टीम ने 12 रन से मैच को जीत लिया। विजेता टीम के अविनाश कुमार को 44 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं दूसरा मैच ककवारा एवं फायर क्लब हड़हार टीम के बीच खेला गया। जिसमें ककवारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर 5...