अयोध्या, जनवरी 10 -- मवई,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा स्थित रसूलपुर मैदान में शनिवार को शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में लोधपुरवा टीम के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। उद्घाटन मैच टांडा खुलासा और लोधपुरवा की टीमों के बीच खेला गया,जिसमें लोधपुरवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टांडा खुलासा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित आठ ओवरों में 96 रन बनाए। जवाब में उतरी लोधपुरवा की टीम ने आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 97 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। उद्घाटन अवसर पर संचालक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल भावना और अनुशासन के साथ खेले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हार-जीत से अधिक जरूरी बेह...