बलरामपुर, जनवरी 14 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। राप्ती मुख्य नहर के समीप स्थित पूरनपुर ग्राउंड पर बुधवार सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष आयोजन के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टेढ़ीप्रास के ग्राम प्रधान राम निवास यादव ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। ग्राम प्रधान राम निवास यादव ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इन खेलों से युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ कॅरियर के नए अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन को क्रीड़ा क्षेत्र के रूप में विकसित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण युवा खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और गांव का नाम रोशन करेंगे। प्रधान ने सभी युवाओं के उज्ज्वल भव...