सहारनपुर, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के गांव जसमोर में क्रिकेट खेलते समय एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जसमोर निवासी रमनकांत शर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जनवरी की शाम करीब पांच बजे वह गांव के कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान खेल के दौरान आपसी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बात को लेकर गांव के ही विशांत चौहान पुत्र अरविंद और आर्यन पुत्र मोती चौहान ने रमनकांत को घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके सिर में कड़ा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल...