लातेहार, सितम्बर 17 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले में लातेहार क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025-26 के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों का ऑक्शन आगामी 20 सितंबर को जिला खेल स्टेडियम स्थित क्रिकेट संघ के कार्यालय में आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी संघ के सचिव अमलेश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ी संघ कार्यालय पहुंचे और ऑक्शन में भाग लें सकते है। उन्होंने बताया कि ऑक्शन मे भाग लेने वाले खिलाड़ी ही लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग खेल पायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...