पीलीभीत, जनवरी 17 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर के निर्देश पर सत्र 2026-27 के लिए विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह पंजीकरण ऑनलाइन होंगे। दि पीलीभीत क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खिलाड़ी का एक फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप, ईमेल आईडी इत्यादि डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी। खिलाड़ी पंजीकरण के लिए एसोसिएशन के क्रिकेट कोच मनोज कुमार से संपर्क कर सकते है। पंजीकरण का शुल्क पीलीभीत क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय एलएच शुगर फैक्ट्री ग्राउंड पीलीभीत में जमा होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...