फतेहपुर, जनवरी 20 -- देवमई। मुसाफा मैदान में बूढ़ेनाथ स्वामी टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में दो रोमांचक मैच हुए। पहले मुकाबला में खैराबाद ने जहानाबाद की बसिगरा और दूसरे में औंग ने जलाला को पराजित किया। सैकड़ों की तादाद में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बसिगरा टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। खराब शुरुआत के साथ ही पूरी टीम 11 ओवर में ही सिमट गई। कई बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। खैदाबाद के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सात ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। टूर्नामेंट के दूसरा मुकाबला औंग और जलाला के बीच हुआ। औंग की टीम ने 12 ओवर में 105 रन बनाए। जलाला की टीम मैच जीतने के इरादे से उतरी लेकिन बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। तीन बल्लेबाज ही दो अंको का आंकड़ा पार कर सके। अंत में टीम को हार का सामना क...