चाईबासा, दिसम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में गत वर्ष की चैंपियन टीम लार्सन क्लब चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर को एकतरफा मुकाबले में 107 रनों से जीत दर्ज कर पूरे चार अंक हासिल किए। चार मैचों में लार्सन क्लब की ये दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही लार्सन क्लब की टीम अंक तालिका में छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि सेरसा की टीम एक पायदान खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, यंग झारखण्ड चाईबासा की टीम अपने तीनों लीग मैच जीतकर बारह अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है और उसके फाइनल में खेलने की प्रबल संभावना है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लार्सन क्लब ...