गोड्डा, दिसम्बर 21 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गोड्डा अंडर 14 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज की टीम को 198 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। मुकाबला पूरी तरह गोड्डा टीम के नाम रहा। जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम ने दबदबा बनाए रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 5 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रतीक आर्यन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 91 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 20 चौके शामिल थे। उनके साथ प्रियांशु राज ने मात्र 42 गेंदों में 90 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 छक्के शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहिबगंज की टीम गोड्डा के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 36 ओवरों में 160 रन...