ढाका, जनवरी 15 -- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बृहस्पतिवार को अपने निदेशक एम नजमुल इस्लाम को भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच देश के खिलाड़ियों के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। बोर्ड ने उम्मीद जताई कि नाराज क्रिकेटर बहिष्कार की अपनी धमकी वापस लेंगे जिससे उसकी प्रमुख टी20 लीग बाधित हो सकती है। बृहस्पतिवार को ढाका में नोआखली एक्सप्रेस और चटगांव रॉयल्स के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) मैच में टॉस में देरी हुई और मीडिया की खबरों के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों में से कोई भी टीम आसोजन स्थल पर नहीं पहुंची। खिलाड़ियों ने धमकी दी है कि जब तक नजमुल इस्तीफा नहीं देते वे सभी तरह के क्रिकेट का बहिष्कार करेंगे। बीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक सदस्य द्वारा हाल ही ...