मऊ, जनवरी 10 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुरादपुर में चल रहीं स्व. रक्षा यादव स्मृति जय सैयद बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में गोंठा और गौरीडीह के बीच पहला क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें गोंठा ने गौरीडीह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी गुड्डू कुमार ने फीता काटकर किया। वहीं मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहें है। आयोजक मंडल भी प्रतियोगिता की सफलता पर काफी हर्षित है। पहले क्वाटर फाइनल मैच का गोंठा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 6 ओवरों में गोंठा ने 2 विकेट खोकर 76 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से नितेश तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 38 रन बनाए। जवाब में 77 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौरीडीह की टीम गोंठा के गेंदबाजों के सामने...