लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- शहर के मेमोरियल ग्राउंड में चल रहे लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 के आठवें दिन खेलों का उत्साह अपने चरम पर दिखाई दिया। सुबह से लेकर शाम तक मैदान में हर ओर खिलाड़ियों की दौड़, दर्शकों की तालियां और मुकाबलों की गूंज सुनाई देती रही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त आयोजन में इस दिन टेबल टेनिस, कुश्ती, एथलेटिक्स, शतरंज और क्रिकेट की प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को बांधे रखा। टेबल टेनिस में तकनीक और तेजी का बेहतरीन संगम देखने को मिला तो कुश्ती के अखाड़े में बालक वर्ग के पहलवानों ने दमखम दिखाया। गोला फेंक और जेवलिन थ्रो में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और संतुलन का परिचय दिया। शतरंज प्रतियोगिता में 230 खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता को साबित किया। वहीं क्रिकेट के पहले क्वा...