नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने दुर्लभ रोगों के उपचार को क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के संचालन की निगरानी हेतु समिति का गठन किया है। यह समिति उपचार में योगदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करेगी और प्लेटफार्म के उद्देश्य के बारे में जागरूक करेगी। हाईकोर्ट ने समिति का गठन यह देखते हुए किया कि दुर्लभ बीमारी से पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राशि पर्याप्त नहीं है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने केंद्र सरकार के क्राउड फंडिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म के संचालन की निगरानी के लिए एक समिति गठित की। पीठ ने निर्देश दिया कि समिति इस प्लेटफॉर्म के अस्तित्व व उद्देश्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पर्याप्त कदम उठाएगी। समिति का उद्देश्य संभावित दानदाताओं को दुर्लभ रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार हेतु योगदान देने के लिए प्रोत्स...