मेरठ, मई 28 -- लाइव पर न चलाए :::: - महाकुंभ के बाद मेरठ पुलिस को अलॉट किए गए थे 450 बैरिकेड - एक बैरिकेड बनवाने में करीब 6 से सात हजार रुपये आता है खर्च - ट्रक से मेरठ सामान लाने में खर्च करनी होगी मोटी रकम, पुलिस परेशान - ट्रकों का भाड़ा सुन आया पसीना, अब रेलवे से मांगा लाने के लिए कोटेशन मेरठ, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज में महाकुंभ में इस्तेमाल हुए बैरिकेड को मेरठ तक लाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। महाकुंभ की व्यवस्था के लिए लगाया गया सामान अब प्रदेशभर में जिला पुलिस को आवंटित किया जा रहा है। मेरठ पुलिस को भी 450 बैरिकेड मिले हैं, लेकिन इन्हें मेरठ तक लाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जितनी कीमत के बैरिकेड हैं, करीब उतना ही ट्रक का किराया खर्च करना पड़ेगा, तब कहीं जाकर ये बैरिकेड मेरठ आ पाएगा। परेशानी ये है कि इसके लिए कोई बजट भी न...