बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। गूगल मीट के जरिये एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार शाम थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसें जिले के सभी एडिशनल एसपी एवं सीओ भी मौजूद रहे। एसएसपी ने नियमित अपराध के बारे में जानकारी लेते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जिला बदर अपराधियों की निगरानी और लगातार कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने आईजीआरएस की शिकायतों को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। साथ ही त्योहार गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी आदि की तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि अगर कहीं कोई लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...