नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात मोबाइल झपटमार को गिरफ्तार किया है। नबी करीम निवासी आरोपी जितेंद्र उर्फ पहाड़ी के कब्जे से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वह मोबाइल झपटमारी और चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का प्रमुख सदस्य है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि चार जनवरी को चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले जय भगवान उर्फ काले को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 31 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। काले से पूछताछ के बाद जितेंद्र को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...