मेरठ, जून 12 -- मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध एनक्लेव में साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक चोर ने घर के बाहर खड़ी साइकिल चुरा ली। चोर की करतूत मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मात्र सात सेकेंड ने चोर वारदात को अंजाम देते दिखा। थाने से मात्र कुछ कदमों की दूरी पर स्थित इस पॉश कॉलोनी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई बार बंद मकानों को भी चोर निशाना बना चुके हैं। साइकिल के मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस चोर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। कॉलोनीवासी लगातार हो रही चोरियों से परेशान हैं। वे पुलिस से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उधर , लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना हैं क...