मेरठ, जुलाई 30 -- मेरठ, संवाददाता। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मेदा मोहल्ले मे मंगलवार शाम को दिल्ली के हौज खास पुलिस टीम ने दबिश देकर दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरापी कई सालों से शादी का झांसा देकर उसके दुष्कर्म कर रहा था। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया ,तो आरोपी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। पीड़िता युवती ने दिल्ली के हौज खास थाने में दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। उधर , एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दिल्ली हौज खास थाने की पुलिस दुष्कर्म में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई है। घर में चोरी के इरादे घुसे युवक को पकड़ा, चाकू से हमला मेरठ, संवाददाता। लोहियानगर थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी में एक मकान में मंगलवार एक युवक चोरी के इरादे से घुस गया। राजेश के शो...