मेरठ, सितम्बर 14 -- खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कैली निवासी निगम ने शनिवार को जेलचुंगी स्थित एडीजी ऑफिस पहुंचकर दुष्कर्म और एससी एसटी मुकदमें की विवेचना ट्रांसफर को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। इस मामले में सीओ किठौर पर आरोपियों को लाभ पहुंचने का आरोप लगाया है। खरखौदा निवासी घनश्याम निगम ने बताया कि उसकी तीन बेटी और बहन की बेटी बीते 3 अगस्त को गोगामेड़ी से मेला देखकर वापस लौट रही थी। गांव के ही गोलू उर्फ आदित्य पुत्र जगतवीर, दीपू पुत्र भूषण त्यागी, सनी पुत्र मुनेंद्र त्यागी, मुकुल पुत्र कांति प्रसाद त्यागी, दीपक पुत्र नरेश लड़कियों का पीछा करने लगे और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। और बेटी का मोबाइल छीनकर अपना नंबर डायल करने लगा। विरोध करने पर इन लोगों ने जतिसूचक शब्दो का प्रयोग किया। और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में ख...