नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- जरा सोचिए. अगर किसी छोटे शहर का सीधा-सादा पुलिसवाला जंगल में एक सिरकटी लाश पाता है और सच की तलाश करते-करते उसे अपने ही समाज और जाति की दीवारों से टकराना पड़े, तो उसकी कहानी कितनी पेचीदा और चुनौतीपूर्ण होगी? ड्यूटी और परिवार दोनों के बीच फंसे इस इंसान की जिंदगी एक तरह की जंग से कम नहीं है, जिसमें हर कदम पर नए रहस्य और खतरनाक मोड़ सामने आते हैं। ऐसी ही कहानी पेश करती जी5 की वेब सीरीज 'जानावर - द बीस्ट विदिन' है। कुल सात एपिसोड्स में बंटी यह सीरीज एक महीने पहले ही ओटीटी पर आई है। ये सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि समाज की उन सच्चाइयों और हकीकतों को भी उजागर करती है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसमें भुवन अरोड़ा सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार के रोल में हैं।सीरीज की सबसे बड़ी ताकत है इसका देसी माहौल है - गा...