वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 31 -- गोरखपुर जिले में अपराध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। पुलिस के लिए केवल पेशेवर अपराधी ही नहीं, बल्कि 'नौसिखिए' और नाबालिग अपराधी बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। हत्या, लूट, चोरी, छिनैती जैसी गंभीर वारदातों में नाबालिगों की संलिप्तता सामने आने से कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। हाल के महीनों में दर्ज कई मामलों में यह साफ हुआ कि कम उम्र के बच्चे लालच या संपर्क में आकर पेशेवर अपराधियों के लिए संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गोरखपुर जिले में लूट और चोरी की कई घटनाओं में नाबालिगों की भूमिका सामने आई है। कई मामलों में बाइक सवार लुटेरों के साथ पकड़े गए आरोपी नाबालिग निकले। पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्हें आसानी से पैसे कमाने का लालच दिया गया था। कुछ मामलों में मोबाइल और नशे की लत भी अपराध का कारण बनी। बच्...