लखनऊ, जनवरी 21 -- काटने दौडे कुत्ते को भगाया तो मालिकों ने बेल्टों से पीटा मलिहाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में पालतू कुत्ते से बचने के लिए उसपर ढेला फेंकना एक युवक को महंगा पड़ा। इससे गुस्साए मालिकों ने युवक की लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। मलिहाबाद क्षेत्र के सिरगामऊ गांव निवासी मनीष के मुताबिक ने बताया कि रविवार शाम को वह अपने खेतों की ओर जा रहा था। उसी दौरान बहेलिया गांव का एक पालतू कुत्ता भौकते हुये उसकी ओर दौड़ लिया। जिससे बचने के लिये मनीष ने पास पड़ा ढेला उठाकर कुत्ते की ओर फेंक दिया। आरोप है कि ढेला फेंकने के बाद कुत्ता भागा, लेकिन उसके मालिकों को यह बात नागवार गुजरी। नाराज मालिक सुरजीत और गुड्डू ने मनीष की लात, घूसों और बेल्टों से जमकर पीटाई कर दी। जिससे उसे...