मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युसूफ का पुतला फूंककर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी भी की। मंगलवार को क्रांति सेना के कार्यकर्ता एकत्रित होकर थाने के सामने पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क्रांति सेना के युवा ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सैनी का कहना था कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं खिलाना चाहिए। इन खिलाड़ियों का बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी सरकार होने के बावजूद इस्लामी देशों में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की। पुतला दहन करने वालों में दीपक सैनी, नीरज प्रजापति, सुंदर सैन...