प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद की ओर से संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय प्रो. पीके पचौरी की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में ऑनलाइन मोड में खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़, अंतरराष्ट्रीय एथलीट बबीता पटेल, लॉन टेनिस कोच ऋषि शर्मा, कोच राजीव बिल्थरे सहित कई खिलाड़ियों को स्व. प्रो. प्रभु कुमार पचौरी स्मृति अंतरराष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभूति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. सुरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया। परिषद अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार पचौरी ने रीवा में कबड्डी अकादमी खोलने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...