वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। मातृभूमि सेवा संस्था की ओर से प्रकाशित क्रांतिकारी पंचांग का लोकार्पण 19 दिसंबर को होगा। जगतगंज कोठी में दिन में 1 बजे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष पद्मभूषण राम बहादुर राय होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और इतिहासकार डॉ. हामिद अफाक कुरैशी होंगे। संस्था के प्रबंध न्यासी राकेश कुमार ने बताया कि यह पंचांग स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों को समर्पित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...