पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- पिथौरागढ़। दयानंद इंटर कॉलेज में क्रांतिकारी जतिन नाथ दास को याद किया। शनिवार को डॉ.तारा सिंह ने बताया कि क्रांतिकारी दास ने लाहौर सेंट्रल में अंग्रेजों जैसी सुविधा की मांग को लेकर दास ने भूख हड़ताल शुरु की। जेल में 63 दिन की भूख हड़ताल के बाद 13 सितंबर 1929 को उन्होंने प्राण त्याग दिए। जतिन के चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉ.नीरज चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ जोशी, गोपाल दत्त सती, विमला ओझा, बीना जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...