सोनभद्र, सितम्बर 20 -- ओबरा,हिन्दुस्तान संवाद। खनन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शुक्रवार की देर शाम स्थानीय क्रशर ओनर्स एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में क्रशर व्यवसायियों की एक बैठक हुई। बैठक में 16 सितंबर को जिलाधिकारी के तहसील ओबरा के अंतर्गत स्थापित/संचालित स्टोन क्रशरों में विद्युत कनेक्शन,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्ति,उद्योग विभाग की अनापत्ति, जिला पंचायत में पंजीयन व उपखनिज की भंडारण अनुज्ञप्ति आदि की जांच के लिए नियमानुसार टीम गठित कर देने के आदेशों पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि व्यवसाय के निरंतरता को भविष्य में बेहतर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी का आदेश स्वागत योग्य है, लेकिन व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिए गए आदेशों के पालन में कुछ समस्याओं का निस्तारण भी आवश्यक है। अध्यक्षता क...