काशीपुर, जनवरी 1 -- काशीपुर, संवाददाता। धान के भुगतान की मांग को लेकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय के सामने चल रहा किसानों का धरना बुधवार देर रात समाप्त हो गया। अधिकारियों की मौजूदगी में छह हजार कुंतल धान को पोर्टल पर अपलोड कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कराने पर सहमति बनी, जबकि शेष धान को भी जल्द पोर्टल में चढ़ाने का आश्वासन दिया गया। बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसान बीते सोमवार से धरने पर बैठे थे। किसानों का कहना था कि अक्टूबर माह में तौल केंद्रों पर तौले गए लगभग 12 हजार कुंतल धान को अब तक पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया, जिससे भुगतान अटका हुआ है। इसको लेकर मंगलवार रात से बुधवार दिनभर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। बुधवार रात खाद्य विभाग की रीजनल मार्केटिंग ऑफ...