भदोही, अक्टूबर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। धान खरीद को लेकर जिला विपणन विभाग की तैयारी तेज हो गई है। अब धान बिक्री करने के लिए बटाईदार भी पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन करा पाएंगे। इसके लिए भूमि स्वामी की सहमति होना अत्यंत जरूरी होगा। अब तक कुल 350 किसानों का पंजीयन धान बिक्री को हो चुका है। जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमर ने धान खरीद शुरू होने के पूर्व ही कई केंद्रों पर स्थलीय जांच कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार की शाम एक-दो राइस मिल का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिए। इस दौरान जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद के लिए बनाए गए केंदों पर अब बटाईदार भी पंजीयन कराकर बिक्री कर पाएंगे। अनाज उपज की बिक्री करने के लिए पंजीयन कराते समय भूमि स्वामी की सहमति लेना होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में 35500 एमटी खरीद का लक्ष्य मिला है। ...