हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के विशेषज्ञों ने पर्यावरण और हिमालय की सुरक्षा के लिए 50 साल पुराने पेड़ों को बचाने पर अफसरों से फोकस करने को कहा है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि क्यों न निजी जमीन पर उगे 50 साल पुराने पेड़ों को प्रोत्साहन राशि देकर काटने से रोका जाए। ताकि हिमालयी क्षेत्रों की जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र सुरक्षित रहे। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद ने शुक्रवार को हल्द्वानी में अधिकारियों संग बैठक में एक सुझाव दिया। उनका कहना था कि जिन किसानों की निजी भूमि पर 50 वर्ष पुराने वृक्ष हैं, उन्हें इन पेड़ों की कटाई से रोका जाए और इसके बदले उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए। इस पहल का उद्देश्य पहाड़ों और हिमालयी क्षेत्रों की जैव विविधता और पार...